LIC IPO में पैसा लगाना सही होगा या नहीं, 909-949 के बीच होगी कीमत | LIC IPO 2022

2022-04-29 750

LIC IPO 2022: भारतीय जीवन बीमा निगम (life insurance corporation of india) के सार्वजनिक निर्मग यानी आईपीओ (IPO) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एलआईसी का आईपीओ 4 मई को खुलकर 9 मई को बंद होगा। देश में जीवन बीमा क्षेत्र इस सबसे बड़ी कंपनी ने अपने 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके पॉलिसीधारकों को दस फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। आईपीओ में एलआईसी पॉलिसी धारकों को 60 रुपये की छूट मिलेगी। पॉलिसीधारक चाहे जो भी हों, यदि उन्होंने अपने पैन कार्ड की जानकारी 28 फरवरी तक पॉलिसी विवरण में जोड़ी है, तो वे आरक्षित श्रेणी के जरिए एलआईसी आईपीओ में भागीदारी कर सकते हैं।